Saiyyami - Soulful Diksha Song | Latest Hindi Diksha Song Lyrics | Jainism Lyrics

|Saiyyami - Soulful Diksha Song|
|Latest Hindi Diksha  Song Lyrics | 
|Jainism Lyrics|
Jai Ho Jai Ho Saiyyami


जय हो जय हो संयमी
जय हो जय हो संयमी
करते हैं तुमको है नमन
चांद तारे और जमी

राह तुमने जो चुनी
सांसे सबकी है थमी
तुमको देखकर लगे
हमको दुनिया में कमी

रास्ता कठिन चुनी
सांस सबकी है थमी
तुमको देखकर लगे
हमको दुनिया में कमी

रास्ता कठिन चुना
फिर भी चेहरे पर है हंसी

जय हो जय हो संयमी


चंद्रमा सा तेज है
सूर्य सा निखार है
है यह पुण्य आत्मा
नमन तुम्हें हजार है

देख कर तेरी लगन
हमारी तुम पर जान निसार है
वीर गाथा हमने तो
किताबों में ही थी पड़ी
देखा पहली बार है
जो बातें आज तक सुनी

प्रेरणा मिली हमें वीर पथ पर चलने की
राह में चुनौतियों का सामना करने की
सर झुका के है नमन
होने वाले जैन मुनि

जय हो जय हो संयमी

Post a Comment

0 Comments